तेजस ख़बर

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का आयोजन हुआ संपन्न

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का आयोजन हुआ संपन्न

औरैया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का आयोजन दिबियापुर स्थित वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज में किया गया।। ज्ञातव्य है कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में आविष्कार सोच विकसित करने तथा नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।। इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित,,विज्ञान एवं सामाजिक विषय के अध्यापकों के लिए टीएलएम मेला का भी आयोजन किया गया।। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया।

यह भी देखें : महिलाओं को सशक्त बनना होगा: आनंदीबेन

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने छात्रों द्वारा निर्मित मॉडलों का निरीक्षण किया तथा उनकी सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।। भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद डॉ. अजबसिंह यादव, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन दिबियापुर राघव मिश्रा , जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव ने राजकीय शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का भी निरीक्षण किया व इस टी एम एम को कक्षा शिक्षण में भी प्रयोग करने के निर्देश दिए।। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में कक्षा 9 व 10 के 45 मॉडल तथा सीनियर वर्ग के कक्षा 11-12 के 25 मॉडलों ने प्रतिभाग किया।। पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी में मॉडलों का विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया।

यह भी देखें : जनता के सवाल पर रोक लगाना चाहती है योगी सरकार: अखिलेश

जिसके अंतिम परिणाम में जूनियर वर्ग में शाह प्रभूदयाल पोरवाल स्कूल औरैया की छात्रा सुदीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राजकीय हाईस्कूल मानपुर के छात्र प्रशांत एवं सुजीत का मॉडल दूसरे स्थान पर तथा वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा उपासना व शांतिदेवी का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा।। सीनियर वर्ग में सर्वोदय इंटर कॉलेज सांफर की छात्रा प्रगति व अनमोल का मॉडल प्रथम, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज,सहार के छात्र अभयसिंह चौहान द्वितीय तथा श्री राधाकृष्ण इंटर कॉलेज, कटरा मनेपुर की छात्रा कात्यायनी शुक्ला तृतीय स्थान पर रही।

यह भी देखें : एमएसएमई सेक्टर आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत: योगी

प्रत्येक वर्ग में पांच सात्वना पुरस्कार भी घोषित किये गये।। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव, जिला समन्वयक नीरज चौधरी,शिक्षाविद जी एन अग्रवाल, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा कमलेश अवस्थी,,राहुल गुप्ता सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविंद द्विवेदी ने किया।प्रदर्शनी के अंत में वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार शुक्ला ने आभार ज्ञापित किया।

Exit mobile version