नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी पुत्री के खिलाफ गैर-कानूनी तरीके से गोवा में रेस्तरां के लिए बार लाइसेंस हासिल करने के आरोप को लेकर कांग्रेस को अदालत में घसीटने की धमकी दी है। श्रीमती ईरानी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी पुत्री का सार्वजनिक रूप से चरित्र हनन कर रही है। उन्होंने कहा,’ मेरी पुत्री पढ़ाई कर रही है वह कोई बार नहीं चलाती।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहती हूं कि वे जो दस्तावेज लहरा रहे हैं, उसमें मेरी पुत्री का नाम कहां लिखा है।
यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संसद भवन पर स्थापित राजचिह्न ‘सिंह’ अनुकृति विवाद
कांग्रेस के मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा आज एक 18 वर्ष की कॉलेज की छात्रा का चरित्र हनन किया गया। उसकी गलती यही है कि उसकी मां ने राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ा। इस लड़की का कांग्रेस ने चरित्र हनन किया है। उसका अपराध है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।’ उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री राजनीति में नहीं है फिर भी उसपर हमला किया गया। वह पढ़ती है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता ने कुछ कागज लहराकर कहा कि वह गैर-कानूनी शराबखाना चलाती है।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के सम्मान में विशेष विदाई भोज दिया,लूटियन्स दिल्ली की भीड़ नहीं ये थे खास मेहमान
श्रीमती ईरानी ने कहा,’ मैं पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता) को बता देना चाहती हूं कि मेरी 18 वर्ष की पुत्री कॉलेज में पढ़ती है वह कोई बार नहीं चलाती। पवन खेड़ा ने कहा है कि मेरी बेटी को कारणबताओ नोटिस जारी किया गया है। मैं पूछती हूं कि उन कागजों में उसका नाम कहां है? जयराम रमेश ने कहा है कि यह कागज सूचना के अधिकार कानून के तहत मिला है।’ श्रीमती ईरानी ने कहा,’ वे आरटीआई के कागज के आधार पर मेरी पुत्री को दोषी ठहरा रहे हैं, उसका नाम उसमें हैं कहां?’ उन्होंने यह भी कहा,’ कांग्रेस प्रवक्ताओं ने हंस-हंस कर कहा कि मैं सोनिया और राहुल के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन करती हूं… मैं संवाददाता सम्मेलन करती रहूंगी।
यह भी देखें : 2022 में भारत के सात कप्तान होना क्या एक विश्व रिकॉर्ड है?
मैं अब अदालत में- कानून की अदालत में और जनता की अदालत में उनसे जवाब मांगूगीं।’ इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि श्रीमती ईरानी की पुत्री द्वारा गोवा में चलाए जा रहे एक बार को शराब परोसने का लाइसेंस गैरकानूनी तरीके से मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि गोवा के एक वकील ने आरटीआई आवेदन के जरिए यह जानकारी हासिल की है। कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण को लेकर श्रीमती ईरानी से इस्तीफा मांगा है।