तेजस ख़बर

छह साल पहले ट्रक चालक किशोर को घर ले आया था, अब पुलिस के पास पहुंच कर वापस जाने की गुहार लगाई

छह साल पहले ट्रक चालक किशोर को घर ले आया था, अब पुलिस के पास पहुंच कर वापस जाने की गुहार लगाई

छह साल पहले ट्रक चालक किशोर को घर ले आया था, अब पुलिस के पास पहुंच कर वापस जाने की गुहार लगाई

औरैया | थाना अयाना में मंगलवार सुबह एक किशोर सोनू (12) पुत्र स्व. सुनील पहुंचा। किशोर ने पुलिस को बताया को बताया कि साहब वह चौडगरा फतेहपुर निवासी है। वर्ष 2017 में उसे चौडगरा में ट्रक लेकर आए पाकर पुर्वा निवासी युवक ने कचौड़ी ​खिलाईं। इसके बाद वह उनके साथ पाकर पुर्वा चला आया। यहां उन्होंने चाचा बनकर उसका प्राथमिक विद्यालय में दा​खिला करवाया। कक्षा पांच तक की पढ़ाई के बाद उसका स्कूल बंद करवा दिया गया। साथ ही उससे काम करवाया जाने लगा। उसे अपने घर चौडगरा फतेहपुर जाना है।

यह भी देखें : अछल्दा सीएचसी में मिशन इंद्रधनुष को लेकर हुई बैठक

मामले में पुलिस ने आनन-फानन में ट्रक चालक को थाने बुलवाया। पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह ट्रक लेकर लौट रहा था। इस दौरान चौडगरा में नाश्ता करने के दौरान सोनू उसके पास आ गया। कुछ खाने के लिए मांगा जिसपर उसने सोनू को कचौड़ी ​खिलाईं। बालक ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां उसे छोड़कर चलीं गईं है वह साथ जाने की जिद करने लगा। इसपर वह बालक को अपने साथ ले आया लेकिन इसकी सूचना उसने पुलिस को नहीं दी। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि किशोर को बाल कल्याण समिति में बयानों के लिए भेजा गया है। किशोर के बयानों के आधार पर ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version