तेजस ख़बर

अछल्दा सीएचसी में मिशन इंद्रधनुष को लेकर हुई बैठक

अछल्दा सीएचसी में मिशन इंद्रधनुष को लेकर हुई बैठक

अछल्दा सीएचसी में मिशन इंद्रधनुष को लेकर हुई बैठक

औरैया। अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचलड में चिकित्सा अधीक्षक जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में मिशन इंद्रधनुष को लेकर बैठक हुई।चिकित्सा अधीक्षक ने मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों का समीक्षा किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को अभियान को लेकर सभी स्तरों पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की चूक ना होने पाए। इस अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा।

यह भी देखें : शटर का ताला तोड़कर हजारों का माल किया पार

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का आयोजन 03 चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक चरण 6-6 दिन तक चलेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस भी गांव गांव में आयोजित किये जायेंगे।इस मौके पर डब्लूएचओ मॉनिटर बाल कृष्ण, बीपीएम आसिफ अब्बास, बीसीटीएम सत्येंद्र बाबू,अमित अटल,मनोज कुमार आईओ,शिवेंद्र कुमार व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version