Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा,वेतन की होगी रिकवरी

औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा,वेतन की होगी रिकवरी

by
teachercase
औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा

औरैया। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले छह शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही सेवाकाल के दौरान वेतन के रूप में शिक्षकों द्वारा आहरित की गई धनराशि की रिकवरी के लिए आरसी भी जारी की गई है ‌

यह भी देखें… लखनऊ को अपना नया बेस बना सकती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा, राजनीतिक गलियारों में हलचल

बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि बीते साल एसआइटी व जिला स्तरीय टीम की ओर से की जांच में जनपद के जिन छह शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे उनकी नियुक्ति को रद्द कर सेवा से बर्खास्त कर उनसे सेवाकाल में आहरण की गई धनराशि की वसूली के लिए आरसी भी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि आज थाना बेला में तीन, बिधूना में दो एवं अयाना में एक शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई हेतु कहा गया है।

यह भी देखें… मासूम समेत तीन और ने दी कोरोना को मात, एक पॉजिटिव मिला

इन शिक्षकों के खिलाफ हुई एफआइआर

उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले जिन छह शिक्षकों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, उनमें अमृता राजपूत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुर्वा लच्छीराम विकासखंड बिधूना, अशोक कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडियाई विकासखंड बिधूना, नरेन्द्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकनापुर विकासखंड सहार, बदन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय प्रथम विकासखंड बिधूना, रीना देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर विकासखंड बिधूना एवं कृष्ण मुरारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय अयाना विकासखंड अजीतमल शामिल हैं।

यह भी देखें… शाम को जानी थी बारात और बाल कटाने की बात कहकर दूल्हा हो गया गुम

फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने की हुई पुष्टि

उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षकों के विरूद्ध संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बेला, बिधूना व अयाना थानों में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि एसआइटी व जिला स्तरीय टीम की जांच में उक्त लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाए जाने की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के आदेश पर आधा दर्जन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें… लॉकडाउन में बेजुबानों का पेट भरने के बाद पक्षी सेवा में जुटा ये नौजवान

You may also like

Leave a Comment