Home » दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत

दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत

by
दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत

पशुचिकित्सा अधिकारी ने बिसरा जांच के लिए भेजा

अयाना। थाना क्षेत्र के रोशंगपुर में दवाई पिलाने के कुछ घंटो के बाद छह भेड़ व एक बकरे की मौत को गयी। जबकि छह भेड़ बीमार हो गयी। पशुपालकों ने पशु मित्र पर रुपये लेने व गलत दवाई देने का आरोप लगाया है। रोशंगपुर निवासी तेज सिंह वह मुन्नालाल ने बताया कि वह साझेदारी पर पशुपालन का कार्य करते हैं शनिवार को उन्होंने गांव के पशु मित्र से भेड़ो के पाचन शक्ति दुरस्त करने के लिए दवाई ली थी। इसके एवज में पशु मित्र ने उसे ₹1000 लिए और पशुओं को पिलाने की मात्रा समझाई इस पर उन्होंने बताई गई मात्रा पशुओं को पिला दी।

यह भी देखें : शाहजहांपुर की जेल में कैदी तैयार कर रहे फूलों और सब्जियों से प्राकृतिक रंग और गुलाल

देर रात को भेड़ों की अचानक तबीयत बिगड़ गई सुबह तक 6 भेड़ एक बकरे की मौत हो गई जबकि अन्य 6 भेड़ बीमार हो गयीं। जानकारी पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक कुमार व लेखपाल सरिता ने पीड़ितों से जानकारी ली। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश राजपूत ने बताया कि भेड़ो का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए मथुरा भेजा जा रहा है।दवाई की भी जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।पशुपालकों को लेबी रेट पर दवाई उपलब्ध कराई जाती है। यदि पशु मित्र ने किसानों से अधिक रुपये लिए हैं तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News