Site icon Tejas khabar

अंशुमान सिंह राजपूत -यामिनी सिंह की फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू

अंशुमान सिंह राजपूत -यामिनी सिंह की फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू

अंशुमान सिंह राजपूत -यामिनी सिंह की फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह की फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू हो गयी है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरस्वती की शूटिंग की जा रही है।अंशुमान सिंह राजपूत ने बताया कि बी4यू और नीलाभ तिवारी क्रियेशन्स के संयुक्त प्रयास से बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘सरस्वती’ की कहानी बेहद दमदार और आकर्षक है, जिसे हर कोई दुबारा देखना पसंद करेगा । फ़िल्म सरस्वती मूलतः एक नारी प्रधान फ़िल्म है ।

यह भी देखें : यश कुमार की फिल्म ‘अपहरण’ का टीजर रिलीज

जो पूरे सभ्य समाज के इर्दगिर्द की घटनाओं को मध्य में रखकर बनाई जा रही है । फ़िल्म की कहानी में इतने उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म से हर कोई अपनेआप को जोड़कर देखेगा।फ़िल्म का मूल भाव मिट्टी से जुड़ा हुआ है । फ़िल्म ‘सरस्वती’ में अंशुमान सिंह राजपूत ,यामिनी सिंह, कुणाल सिंह , शालू सिंह , अजय सूर्यवंशी एवं कंचन मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म ‘सरस्वती’ के निर्माता संदीप सिंह , अंजली तिवारी एवं नीलाभ तिवारी हैं। फ़िल्म के लेखक सत्येंद्र सिंह जबकि निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं।

Exit mobile version