Site icon Tejas khabar

यश कुमार की फिल्म ‘अपहरण’ का टीजर रिलीज

यश कुमार की फिल्म 'अपहरण' का टीजर रिलीज

यश कुमार की फिल्म 'अपहरण' का टीजर रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म ‘अपहरण’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘अपहरण’ का टीजर कैप्टन वाच हिटस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यश कुमार ने कहा कि एक शानदार कहानी पर फिल्म ‘अपहरण’ का निर्माण हुआ है। टीजर, महज एक झलक है। फिल्म और भी लाजवाब बनी है, जिसके लिए हमने बेहद मेहनत की है। फिल्म जब रिलीज हो, सब लोग फिल्म को सिनेमाघरों में जा कर देखें। तभी फिल्म का असली मजा आएगा। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में गाने और संवाद भी ऑडियन्स को आकर्षित करेगी।

यह भी देखें : हमीरपुर में जांच में 15 मदरसों में मिला ताला बंद, मान्यता होगी रद्द

फिल्म ‘अपहरण’ के निर्माता अमित गुप्ता और अजय गुप्ता हैं, जबकि सह निर्माता आलोक गुप्ता, उमा गुप्ता, रितु गुप्ता, राखी गुप्ता हैं। निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में यश कुमार और प्रियंका रेवड़ी के साथ गौरी शंकर, पूनम सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सहायक निदेशक विनय सिंह, विवेक मिश्रा, धनंजय सिंह, चंद्र भूषण मौर्य हैं। कहानीकार अजय श्रीवास्तव, संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार छोटू यादव हैं। कोरियोग्राफर राम देवन और पप्पू खन्ना हैं। डीओपी समीर, जहांगीर हैं। फाइट मास्टर प्रदीप खरका एंड कंपनी हैं।

Exit mobile version