Site icon Tejas khabar

प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 20 जून को रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा वरसाएंगे जगन्नाथ जी

प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 20 जून को रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा वरसाएंगे जगन्नाथ जी

प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 20 जून को रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा वरसाएंगे जगन्नाथ जी

औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की आवश्यक बैठक आज दिनांक 1 जून 2023 दिन गुरुवार को शाम 4 बजे क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे), औरैया में संपन्न हुई, बैठक में प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा नगर भ्रमण हेतु विचार विमर्श किया गया, बैठक में शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 20 जून 2023 दिन मंगलवार को तुलसी शाखा “सखी ग्रुप” द्वारा प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। सर्वसम्मति से शोभा यात्रा का संयोजक लक्ष्मी विश्नोई को बनाया गया, उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु जगन्नाथ जी के दर्शनों का वर्ष भर इंतजार रहता है ।

यह भी देखें : किसान हित की रक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध: शाही

प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा समूचे भारत में एक ही दिवस में निकाली जाती है। समिति द्वारा शोभायात्रा को यादगार बनाने हेतु भगीरथ प्रयास किया जा रहा हैं। बैठक में देश की राजधानी दिल्ली में छात्रा साक्षी के साथ हुई हैवानियत की कड़ी निंदा की गई, शाखा की प्रभारी बबिता ने कहा कि आए दिन बच्चियों व महिलाओं पर हो रहे शोषण, अत्याचारों व हैवानियत की घटनाएं अनवरत जारी हैं, लचर कानून व्यवस्था से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, सरकार को कड़ा कानून बनाने की जरूरत है, महिला शाखा ने वहशी दरिंदे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की है। बैठक में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की कोषाध्यक्ष ममता बिश्नोई, दामिनी गुप्ता, सीता पोरवाल, गुड्डन गुप्ता, सुनीता चौबे, पूजा पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहीं।

Exit mobile version