Site icon Tejas khabar

किसान हित की रक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध: शाही

किसान हित की रक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध: शाही

किसान हित की रक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध: शाही

देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को दावा किया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए काम कर रही है। श्री शाही ने यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वर्तमान समय में देवरिया जिले में 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी देखें : योग निरामय जीवन जीने की कला _ राघव मिश्रा

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version