Home राजनीति कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए बयान पर शिवराज हुए आगबबूला, मंत्रियों सहित उपवास पर बैठे

कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए बयान पर शिवराज हुए आगबबूला, मंत्रियों सहित उपवास पर बैठे

by
कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए बयान पर शिवराज हुए आगबबूला, मंत्रियों सहित उपवास पर बैठे
कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए बयान पर शिवराज हुए आगबबूला, मंत्रियों सहित उपवास पर बैठे

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की महिला एवं पूर्व मंत्री इमरतीदेवी के खिलाफ अपमानजनक बयान के विरोध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता मौन उपवास पर बैठ गए।
शिवराज चौहान ने यहां मिंटो हाल परिसर में दो घंटे का मौन उपवास करेंगे। मिंटो हाल परिसर में उपवास में शामिल होने के लिए सुबह लगभग दस बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सरकार के अनेक मंत्री और पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर अनेक महिला पदाधिकारी भी मौजूद हैं। भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य में अन्य स्थानों पर मौन उपवास कर रहे हैं।

यह भी देखें : औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक

चौहान ने कहा कि कमलनाथ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद उसे जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। यह उचित नहीं है। हमारी संस्कृति नारियों के प्रति सम्मान और पूजने की है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रायश्चित का भाव नहीं ला रहे हैं, इसलिए प्रायश्चित के स्वरूप उन्होंने दो घंटे का मौन उपवास प्रारंभ किया।

बता दें कि कमलनाथ ने कल ग्वालियर जिले के डबरा में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहा है। इसके बाद से ही भाजपा काफी हमलावर हो गयी है। वहीं कमलनाथ ने कल देर रात अपनी सफाई में दावा करते हुए कहा कि आइटम कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है।
वहीं इमरती देवी का भी मीडिया से चर्चा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इमरती देवी कमलनाथ को लेकर काफी भला बुरा कहते हुए सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पश्चिम बंगाल के हैं और वे महिलाओं के प्रति अक्सर सम्मानजनक भाव नहीं रखते हैं। इस वीडियो में इमरती देवी की आंखों में आंसू भी दिखायी दे रहे हैं।

यह भी देखें :  स्कूल भेजते हुए अपने पाल्यों को अभिभावक समझाएं जिम्मेदारी

You may also like

Leave a Comment