Tejas khabar

जवान में डबल रोल में नजर आयेंगे शाहरुख खान

जवान में डबल रोल में नजर आयेंगे शाहरुख खान

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान में डबल रोल में नजर आ सकते हैं। शाहरूख खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी।

यह भी देखें : प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का राम सिया राम गाना काऑडियो टीजर रिलीज

अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इन फिल्मों पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में पिता और पुत्र का डबल रोल करते नजर आएंगे। फिल्म जवान में शाहरूख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म ‘जवान’ 02 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version