Tejas khabar

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का राम सिया राम गाना काऑडियो टीजर रिलीज

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का राम सिया राम गाना काऑडियो टीजर रिलीज

मुंबई। मां सीता नवमी के अवसर पर फिल्म आदिपुरुष का गाना “राम सिया राम“के ऑडियो टीज़र के साथ नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मां सीता नवमी के शुभ अवसर पर, टीम आदिपुरुष ने कृति सैनोन अभिनीत जानकी के एक आकर्षक मोशन पोस्टर के साथ-साथ मधुर गीत ‘राम सिया राम’ के ऑडियो टीज़र का अनावरण कर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की है। जानकी के पात्र में कृति सैनन पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं। राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी की अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से समाहित करती है ।

यह भी देखें : 28 अप्रैल को रिलीज होगी अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म ‘कौन अपना कौन पराया’

आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 2डी, 3डी,आईमैक्सजैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज होगी।

Exit mobile version