Tejas khabar

28 अप्रैल को रिलीज होगी अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म ‘कौन अपना कौन पराया’

28 अप्रैल को रिलीज होगी अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म ‘कौन अपना कौन पराया’

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म कौन अपना कौन पराया 28 अप्रैल को रिलीज होगी। श्री पद्मावती पिक्चर्स के बैनर तले बनीं भोजपुरी पारिवारिक फिल्म कौन अपना कौन पराया 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता जगदीश के अजानी का कहना है कि फ़िल्म समाज का एक आईना होता है,समाज में जो घटना होती है उसे हम पर्दे पर रूबरू दिखलाने का कोशिश करते आ रहे हैं।

यह भी देखें : खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज

निर्देशक अरविंद चौबे ने कहा, मेरे लिए कल्लू हमेशा से लक्की साबित हुये है। हम दोनो की ट्यूनिंग बड़ी ही गज़ब है।इस फ़िल्म में वह डबल किरदार में नज़र आने वाले है।फ़िल्म को हमने पूरी शिद्दत के साथ बनायी है। फ़िल्म के मुख्य किरदार में अरविंद अकेला कल्लू,रक्षा गुप्ता,मणि भट्टाचार्य, माया यादव एवं अन्य है, लेखक सलिल सुधाकर हैं।

Exit mobile version