- आप नेता संजय सिंह ने रूरूकलां पहुंच शहीद राहुल को दी श्रद्धांजलि
- आप नेता बोले हाई कोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाए कानपुर मुठभेड़ कांड की जांच
औरैया। आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार देर शाम औरैया जनपद के रूरूकलां गांव पहुंचकर कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही राहुल कुमार के परिजनों से मिलकर अपनी व पार्टी की ओर से संवेदनाएं व्यक्त की।कानपुर मुठभेड़ कांड की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग करते हुए आप नेता ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पार्टी राहुल के गांव में शहीद द्वार बनवाएगी।
यह भी देखें… नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था विकास का गैंग
आप नेता रात्रि करीब 10 बजे रूरूकलां पहुंचे और शहीद सिपाही के पिता ओम कुमार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतनी बड़ी घटना पुलिस के साथ कभी नहीं हुई, जिसमें एक डीएसपी, तीन उपनिरीक्षक और चार कांस्टेवल की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी घटना है इसकी निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से होनी चाहिए और घटना का पूरा सच सामने आना चाहिए।
यह भी देखें… शहीद सिपाही राहुल के पिता को प्रियंका ने भेजी चिट्ठी कहा अपना ख्याल रखिएगा
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में पुलिस के ये जवान बिना बुलेटप्रूफ जैकेट और बिना आधुनिक हथियार के इतने बड़े दुर्दान्त अपराधी को पकड़ने गये थे। उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रदेश में मिडडे मील की खबर छापने वालों को जेल हो जाती है, आखिर वहां पर ढाई साल से इतना बड़ा दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे बाहर कैसे था जिस पर 60 मुकदमें दर्ज थे, अभी तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
यह भी देखें… विकास के करीबी दयाशंकर ने किए कई खुलासे
उन्होंने कहा कि ये भी बातें आ रही है कि वहां के पुलिस वालों ने ही विकास दुबे को सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि इन सब बिन्दुओं की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद राहुल के शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी व पार्टी ओर से ढांढ़स बंधाया, इस दौरान शहीद के पिता ओम कुमार की ओर से शहीद के नाम से एक द्वार बनवाने की मांग आयी उसे पार्टी की ओर से हम लोग निश्चित तौर पर बनवा देेंगे। उनके साथ में पार्टी के नेता अंकुर कटियार, आशुतोष सेंगर प्र्रदेश प्रभारी, हेमन्त पोरवाल प्रदेष युवा अध्यक्ष व दिनेश कुशवाह जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।