Site icon Tejas khabar

शब्दाक्षर काव्य गोष्ठी हुई सम्पन्न

शब्दाक्षर काव्य गोष्ठी हुई सम्पन्न

शब्दाक्षर काव्य गोष्ठी हुई सम्पन्न

दिबियापुर। शब्दाक्षर संगठन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष उमेश द्विवेदी के आवास पर काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कवियों ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। अध्यक्षता वरिष्ठ सहयोगी उमेश मिश्रा व संचालन कवि गोपाल पांडेय ने किया।काव्य पाठ का शुभारंभ कवियित्री रश्मि मनोज ने सरस्वती वंदना से की।

यह भी देखें : महिला ने बनाई दरोगा की वर्दी व कैप पहनकर रील,मुकदमा दर्ज

काव्य गोष्ठी में श्रृंगार विधा कवि अमरनाथ दीक्षित ,व्यंग्य विधा कवि उमेश द्विवेदी,हास्य कवि आशीष मिश्रा,व्यंग्य कवि राम जी मिश्रा,कवि शिव कांत मिश्रा,कवि रमेश वर्मा ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम व्यवस्थापक की जिम्मेदारी संगठन के जिला सचिव रविन्द्र दीक्षित ने निभाई।इस अवसर पर संगठन के प्रचार मंत्री पंकज तिवारी के अतिरिक्त अमित यादव,रागिनी,प्रभा द्विवेदी,रंजना अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version