20 अप्रैल की सुबह सड़क किराने पड़ा मिला था शव
अयाना। मनोज हत्याकांड में गुरुवार सुबह झांसी की एसएफएल टीम ने घटना स्थल की जांच के साथ हादसे व हत्या के कई बिंदुओं पर सीन क्रिएट कर जांच रिपोर्ट तैयार की। गुरुवार सुबह झांसी से आई एसएफएल टीम ने सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल, अपराध निरीक्षक गंगा सिंह के साथ अयाना- रहटौली स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर से एक बाइक लेकर घटनास्थल पर भूसा लदे ट्रैक्टर व खाली ट्रैक्टर से टक्कर लगने का सीन क्रिएट किया।
यह भी देखें : भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है : राजनाथ
इसके बाद हत्या के कई बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की। बता दें कि 21 अप्रैल की सुबह अयाना निवासी मनोज दोहरे का शव अयाना – रहटौली मार्ग पर गांव से 800 मीटर की दूरी पर बाइक समेत पड़ा मिला था। मामले में पत्नी प्रीति देवी ने नगला सिताब निवासी शिवपूजन व उसके दो अज्ञात साथियों पर 20 अप्रैल की शाम सात बजे पति को घर से ले जाने और हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि जांच टीम द्वारा मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।