नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के लिए कमेंटेटरों के नाम अनाउंस कर दिए है। बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल के लिए 7 भारतीय कमेंटेटर के नाम फाइनल किया है। बता दें IPL की वर्ल्ड फीड ब्रॉडकास्ट के लिए बीसीसीआइ ने सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, रोहन गावस्कर, हर्षा भोगले और अंजुम चोपड़ा का नाम फाइनल किया है। फिलहाल बीसीसीआई ने इन 7 नामों पर मुहर लगा दी है। हालांकि इस बार कमेंट्री में दिलचस्पी बात यह है कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ उनके बेटे रोहन गावस्कर भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।
गौरतलब हो कि 19 सितंबर से आईपीएल मैच की शुरुआत हो रही है। आईपीएल प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार है। हालांकि कोरोना महामारी के वजह से सारे मैच दुबई में रखे गए हैं। आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी 8 टीमों के खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कमेंटेटरों की दो टीमें बनाई गई है। इस टीम के दो सदस्य दीप दासगुप्ता और मुरली कार्तिक को सिर्फ अबू धाबी के मैचों के लिए चुना गया है, जबकि बाकी के कॉमेंटेटर दुबई और शारजाह के मैचों में कॉमेंट्री करेंगे।
यह भी देखें…आईपीएल छोड़ अचानक स्वदेश लौटे सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर आई सामने…
मिली जानकारी के मुताबिक दुबई और अबू धाबी में IPL 2020 के सीजन के 21-21 मैच खेले जाएंगे, जबकि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कुल 14 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ मैच को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। सभी टीमों के खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने कई अहम फैसले लिए हैं जिस को ध्यान में रखते हुए आईपीएल सीजन की शुरुआत की गई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से लेकर दशकों तक के लिए बहुत सारे रूल्स बनाए हैं जिन्हें फॉलो करना होगा।
यह भी देखें…इरफान पठान ने बनाई अपनी टीम, कहा विराट कोहली की टीम से हो जाए एक मैच …
प्लेऑफ मैच के लिए भी मिली जानकारी के अनुसार अभी प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए अभी वेन्यू तय नहीं किए गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये फाइनल समेत आखिरी के 4 मुकाबले दुबई और शारजाह में आयोजित होंगे, क्योंकि दुबई से अबू धाबी जाने में कोरोना वायरस के नियमों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।