Home » शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

by
शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
  • मृतक के मोबाइल से परिजनों को दी सूचना
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फफूंद । थाना क्षेत्र के मुरादगंज मार्ग पर एक ब्यक्ति का शव रोड के किनारे पड़ा हुआ राहगीरो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के पास में मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी । मृतक के परिजनों के आने के बाद उसकी पहचान हुई। शनिवार की सुबह फफूंद थाना क्षेत्र के मुरादगंज मार्ग पर अकबरपुर डाणा गांव के पास में रोड के किनारे बनी सैय्यद बाबा की मजार के सामने एक ब्यक्ति का शव और पास में बाइक भी पड़ी हुई राहगीरो ने देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।

यह भी देखें : चमकेगी प्राथमिक विद्यालय ककराही बाजार की तस्वीर

सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम पहुंचे जिन्होंने जांच पड़ताल कर मृतक की जेब मे मिले मोबाइल से बात करने पर परिजनों को सूचना दी । मौके पर आये परिजनों ने मृतक की पहचान दिबियापुर कस्बा के सहायल रोड निवासी 40 वर्षीय सौरभ पाल पुत्र राजेन्द्र बाबू पाल के रूप में की। पुलिस बाइक को थाने लेकर आई तथा शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक 6 वर्षीय पुत्र हर्षित है। मृतक के परिजनों का कहना है कि सौरभ यहां कैसे पहुचा इसकी कोई जानकारी नही है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नही मिली है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News