Home » वरिष्ठ नागरिकों ने किया मासिक बैठक का आयोजन

वरिष्ठ नागरिकों ने किया मासिक बैठक का आयोजन

by
वरिष्ठ नागरिकों ने किया मासिक बैठक का आयोजन

दिबियापुर (औरैया) | दिबियापुर स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की मई माह की मासिक सभा का आयोजन दयानंद बाल विद्या मंदिर के परिसर में हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह ने की ।हवन और यज्ञ के उपरांत आयोजित इस सभा में सर्वप्रथम इस माह में उत्पन्न हुए महेश्वर दयाल शर्मा, ब्रह्म स्वरूप पाण्डेय ,डॉ रामचंद्र दीक्षित तथा दर्शन सिंह यादव का माल्यार्पण कर जन्मदिवस की बधाई दी गई और उनके लिए मंगल स्वास्थ्य की कामना की गई।

यह भी देखें : नगर पंचायत चुनाव में भाजपा से निष्कासित हुए राजेंद्र पोरवाल पप्पू की भाजपा में हुई घर वापिसी

इस मांगलिक वेला में सभी ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये तथा जन्म दिवस मनाने पर समिति के प्रति आभार प्रकट किया। समिति के सभी सदस्यों के समक्ष डॉ एम पी शुक्ल, डॉ अजब सिंह ,डॉ अशोक शर्मा, अमरनाथ दीक्षित, सत्यभान सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये ।कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कोषाध्यक्ष के के सिंह चौहान ने किया ।सदस्यों के निमित्त उत्तम स्वल्पाहार की व्यवस्था इस सभा के मेजबान डॉ डी पी सिंह ने की।

यह भी देखें : औरैया नगर में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंवाद

अंत में अध्यक्ष जी के भाषण के उपरांत कार्यवाही का विजय बहादुर राजपूत ‘योगेश’ द्वारा द्वारा शांति पाठ के साथ समापन किया गया ।सभा में हरि पालीवाल, रमेश कुमार शुक्ल की अनुपस्थिति महसूस की गई। परंपरा के अनुसार समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्त के सक्रिय सहयोग से समस्त कार्य निर्विघ्न संपन्न हुए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News