Home » जिले की ग्राम चौपाल में स्वयं सहायता समूहों ने निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाकर लगाई प्रदर्शनी

जिले की ग्राम चौपाल में स्वयं सहायता समूहों ने निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाकर लगाई प्रदर्शनी

by
जिले की ग्राम चौपाल में स्वयं सहायता समूहों ने निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाकर लगाई प्रदर्शनी

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कर मेले की गई शुरुआत

औरैया । जनपद स्तर पर ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव का समाधान ) कार्यक्रम का आयोजन तिरंगा मैदान ककोर में स्वयं सहायता समूहों से निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कर मेले की शुरुआत की गयी। मेले में कई ग्रामों से प्रधान जन प्रतिनिधि, एवं समूहों की लगभग 600 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखें : कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अलग अलग गावो में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र बांटे

मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के 40 स्टॉल लगाए गए साथ विभिन्न विभागों ( कृषि, चिकित्सा, जिला उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान, बाल पुष्टाहार, महिला कल्याण आदि) के द्वारा भी अपने-अपने विभाग से स्टाल लगाए गये। मेले में 10 प्रधानों,5 बैंक मैनेजर, 1 बैंक सखी, 1 BC सखी आदि लोगो को प्रशस्ति पत्र एवं साल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को समूहों के लिए प्रेरित किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के कार्यों की सराहना की और स्वावलंबी बनने के तरीकों पर प्रकाश डाला। मेले में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी आदि सहित सम्बंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News