अछल्दा । जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चला रहीं है इसी क्रम में कस्बा के क्लॉक चौराहे के नजदीक छापेमारी कर दो प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिए। जांच में दोनों के पास न तो क्लीनिकों के रजिस्ट्रेशन थे और न ही चिकित्सा की कोई डिग्री थी।शुक्रवार को नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लॉक चौराहा में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी की।
यह भी देखें : बालिका सशक्तिकरण के तहत साइनिंग स्टार ग्रुप ने बालिकाओं को निरंतर फ्री कोचिंग देने का किया शुभारंभ
स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने कस्बे के ब्लॉक चौराहे में झोलाछाप के डॉ कमल सिंह क्लीनिक व डॉ महिपाल सिंह यादव क्लीनिक पर छापेमारी की गई। पंजीकरण न होने पर क्लीनिक को सील कर दिया। सील के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।नोडल अधिकारी डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दोनों अवैध क्लीनिकों के खिलाफ अछल्दा थाने में कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी गयी है।