- जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर जारी किए दिशा निर्देश
- निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर 188 के अंतर्गत दंड के भागी बनेंगे
औरैया। औरैया में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2023 की अधिसूचना, डॉ0 भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस, ईद-ए-मिलाद का पर्व आदि को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा-144 लागू कर दी गई है।यह निषेधाज्ञा जनपद के संपूर्ण क्षेत्रों में दिनांक 20 मई 2023 तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भा0द0वि0 की धारा-188 के अंतर्गत दण्ड पाने का भागी होगा।
यह भी देखें : आग से 5 परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस धारा के प्रभावी होने के कारण किसी सार्वजनिक स्थान पर 5 या उससे अधिक व्यक्ति एक साथ एवं एक प्रयोजन, रैली, आम सभा हेतु एकत्रित नहीं होंगे, कोई भी रैली, जुलूस, आम सभा उप जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना आयोजित नहीं करेगा, केवल शव यात्राएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के दिवसों में नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जाएगा और नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक व सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी देखें : औरैया में कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियां तेज, 260 बेड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए
साथ ही नामांकन पत्रों की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में उम्मीदवारों के साथ एक अन्य व्यक्ति को सहायतार्थ आने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह ध्यान रखा जाएगा कि इस प्रतिबंध से कोई व्यक्ति जो अपना नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है, नामांकन स्थल तक पहुंचने से रोक न दिया जाए। इसके अलावा नामांकन करने के लिए नामांकन स्थल के आसपास जलसे के रूप में भीड़ एकत्र न हो तथा कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नामांकन स्थल में प्रवेश नहीं करेगा और कोई भी व्यक्ति राजनैतिक दल मतदेय स्थल की 200 मीटर की परिधि में न चुनाव प्रचार करेगा और न ही कैंप स्थापित करेगा न ही इसके लिए किसी को उत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि मतदान परिसर एवं मतगणना परिसर में कोई भी व्यक्ति विशेष द्वारा ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ तथा मादक वस्तुओं सहित पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।