Tejas khabar

आग से 5 परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक

आग से 5 परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक

औरैया के अछल्दा क्षेत्र में हुआ हादसा

औरैया (अछल्दा)। जिले के अछल्दा क्षेत्र के गांव पसैया में अचानक सुबह आग लग जाने से 5 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। उन्हीं झोपड़ियों में परिवार के भरण पोषण का सामान रखा था, वह भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। सूचना पर सीओ एवं थाना पुलिस तथा दमकल मौके पर पहुंची l

यह भी देखें : अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में गायक समर सिंह को जेल

थाना क्षेत्र के ग्राम पसैया में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गयी आग की तेज लपटों एवं चिंगारी गिरने से पड़ोस में पड़ी झोपड़ी में भी आग लग गयी धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रुप धारण कर लिया जिससे सामने पड़ी 2 झोपड़ियों में भी आग लग गयी विकराल आग की लपटें देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये उन्होंने घरों से बाल्टियों से भर भर कर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया आग लगने से करीब आधा घण्टा बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी l

यह भी देखें : डायल हंड्रेड पर कॉल कर औरैया के दिबियापुर थाने को उड़ाने की दी धमकी

लेकिन गली में जगह ने होने के चलते दमकल की गाड़ी अन्दर नहीं पहुंच सकी आग लगने से टिंकू नाथ पुत्र अनार नाथ,बन्टू पुत्र अनार नाथ,अनार नाथ पुत्र केदार नाथ,राकेश नाथ पुत्र रामदास,अमेना देवी पत्नी स्व0 रोहतक नाथ की आग से गृहस्थी जलकर राख हो गयी वहीं अनार नाथ ने बताया कि बेटी की शादी के लिये रखे 50 हजार रुपये भी जलकर राख हो गया lसूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह,थानाप्रभारी सत्यप्रकाश सिंह व गांव के प्रधान प्रह्लाद सिंह ने क्षेत्रीयलेखपाल अजीत यादव को सूचना दी।लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाएगा।

Exit mobile version