- कक्षा 1 से 12 तक के स्टूडेंट्स कर सकेंगे प्रतिभाग
औरैया। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 01 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए अपने स्तर से प्रतिवर्ष आयोजित अभिनव कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” के चौथे सीजन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं । इस बार चार चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नैतिक कार्य से होगी, जिसमें छात्र छात्राओं को अपने घर, गली या मोहल्ले में कोई सच्चे और अच्छे कार्य को करते हुए उसकी वीडियो व फोटो व्हाट्सएप पर भेजनी होगी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर 15 अक्टूबर को इनोवेटिव मॉडल प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा, जिसमें सभी बच्चे किसी इनोवेटिव आइडिया पर अपने मॉडल को बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण देंगे।
यह भी देखें : नितिन गडकरी के दौरे को लेकर मार्ग प्रबंधन में जुटा लोक निर्माण विभाग, कंचौसी पहुंचे बड़े अफसर
दिनांक 31 अक्टूबर को कक्षा 3 से 12 तक बच्चों के लिए विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम पर आधारित एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित होगी। आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन और दो बार की नोबेल पुरस्कार विजेता विश्व स्तरीय महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस पर दिनांक 07 नवम्बर को कक्षा 01 से 12 तक के कुल 75 विजेता छात्र छात्राओं को क्रमशः आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड प्रदान किए जाने हेतु पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय, प्रबंधक श्रीमती स्वाति और प्रधानाचार्य किशोर कुमार समेत सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।