अयाना। थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव असेवटा व असेवा में मंगलवार को एसडीएम ने राहत चौपाल का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के उपाय सिखाए। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से कोटा डीलर के कम राशन देने की शिकायत की। जिसपर एसडीएम ने कोटा डीलर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।
यह भी देखें : बेटियों के सशक्तिकरण में सहायक बन रही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
असेवा व असेवटा में आयोजित चौपाल में एसडीएम अजीतमल संध्या शर्मा ने लोगों को आपदा प्रबंधन के नियम सिखाए। साथ ही आपदा से बचने के उपाय भी सुझाए। बताया कि बाढ़ के समय बच्चों का बचाव अत्यधिक जरूरी है। गर्भवती महिलाओं को भी जलभराव वाले हिस्से से दूर रखें। जानवरों को भी ऐसे स्थानों पर रखें। जहां नदी का जलस्तर बढ़ने पर जलभराव न हो। अंधेरे में बिना रोशनी के इधर-उधर न टहलें। जहरीले कीटों का खतरा अधिक रहता है। वहीं गांव में पानी आने की स्थिति में पहले ही शासन की ओर से चिंहित स्थानों पर पहुंच जाएं।
यह भी देखें : कृषि विज्ञान केंद्र में सब्जियों एवं फलों के पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 21 जुलाई से
साथ ही अपने परिजनों और पड़ोसियों की भी गिनती लगा लें। जिससे कोई गांव के अंदर पानी आने पर न फंस जाए। वहीं असेवा व असेवटा के ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि उनका कोटा डीलर उन्हें एक किलो राशन कम देता है। विरोध करने पर अभद्रता भी करता है। एसडीएम ने सप्लाई स्पेक्टर कृपाशंकर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चौपाल के दौरान तहसीलदार अजीतमल हरिश्चंद्र ,नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा ,एडीओ आईएसबी इंद्रेश सेंगर समेत अन्य अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।