Site icon Tejas khabar

परिषदीय विद्यालय की जमीन से एसडीएम व सीओ ने हटवाया कब्जा

परिषदीय विद्यालय की जमीन से एसडीएम व सीओ ने हटवाया कब्जा

परिषदीय विद्यालय की जमीन से एसडीएम व सीओ ने हटवाया कब्जा

दोबारा कब्जा करने पर होगी दंडनीय कार्यवाही

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में परिषदीय विद्यालय की जमीन पर एक ग्रामीण ने कब्जा करने की नीयत से झोपड़ी रख कर उसमे जानवर बांधने लगा। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बिधूना व सीओ ने अवैध कब्जा हटवाया। थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में गांव के बीचों बीच परिषदीय विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय की जमीन पर गांव के ही नरेंद्र कुमार पुत्र साधुराम ने कब्जा करने की नियत से वहां झोपड़ी रख कर उसमे भूसा और जानवर बांधने लगा।

यह भी देखें : मैनपुरी में करंट लगने से ससुर बहू की मौत

जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बिधूना हरीशचंद्र से की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये मंगलवार को गांव भैसोल पहुचे उप जिलाधिकारी हरीशचंद्र, नायब तहसीलदार पीयूष साहू, कानूनगो राम नरेश गुप्ता, लेखपाल पंकज पुष्कर एवम सुरक्षा की दृष्टि से सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने विद्यालय की जमीन को खाली करवाया और दोबारा कब्जा करने पर दंडनीय कार्यवाही करने की बात कही।

Exit mobile version