सहार(औरैया)। डाईट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में सहार विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा एवं डाईट प्रवक्ता अखिलेश दुबे एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सहार विकासखंड के सभी कंपोजिट विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम 10 अव्वल छात्र – छात्राओं को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी देखें : हरिद्वार से पधारी साध्वी ने शुरू किया तीन दिन की योग शिविर
प्रथम दस अव्वल आये छात्र छात्राओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय सूखमपुर से कीर्ति व ज्योति, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानधमन से करन कुमार व रोहित, पुरवासमई से रोहित, पुरवा छब्बा से वैशाली व लवकुश, पुरवा नथा से ऋषभ, और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवाफकीरे से मुस्कान, छाया, रौनक प्रमुख हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि दस चयनित छात्र-छात्राएं अब जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अव्वल आये सभी छात्र- छात्राओं को जनपद स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
यह भी देखें : जनता महाविद्यालय में एकमासीय खाद्य प्रशिक्षण का हुआ समापन
एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि क्विज का उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है। जिससे बच्चे नवीन आविष्कार के प्रति प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम के नोडल एआरपी सुबोध कुमार ने बताया कि पहले विद्यालय स्तर पर परीक्षा के माध्यम से छात्र – छात्राओं का चयन हुआ, इसके बाद ब्लॉक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया औऱ इसमें अव्वल आये बच्चों को जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग होगा। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, एआरपी विनय कुमार वर्मा, विश्वनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, विक्रांत पोरवाल, संध्या शर्मा सहित विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।