Home » बार एसोसिएशन चुनाव में संजीव चतुर्वेदी अध्यक्ष व पप्पल चौबे महामंत्री चुने गये

बार एसोसिएशन चुनाव में संजीव चतुर्वेदी अध्यक्ष व पप्पल चौबे महामंत्री चुने गये

by
बार एसोसिएशन चुनाव में संजीव चतुर्वेदी अध्यक्ष व पप्पल चौबे महामंत्री चुने गये

औरैया। जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव स्थानीय न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वकील मतदाताओं से संपर्क साधे रहे।कुल मिलाकर बार एसोसिएशन संगठन में 17 पदाधिकारी शामिल रहते हैं। जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष पद-1, महामंत्री पद-1, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-1, कोषाध्यक्ष-1,संयुक्त मंत्री-3, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-2, उपाध्यक्ष-2 व कनिष्ठ सदस्य-6 सहित 17 पदाधिकारियों का एसोसिएशन संगठन है। आज 23 फरवरी शुक्रवार को बार एसोसिएशन का चुनाव मतदान पद्धति से हुआ।

यह भी देखें : नाबालिक को बहला कर ले जाने के आरोपी को भेजा जेल

जिसमें को संगठन का जिला अध्यक्ष एवं शैलेष कुमार उर्फ पप्पल चौबे को महामंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों पर पदाधिकारी एवं सदस्य चुन लिए गये। विजयी प्रत्याशियों के समर्थको ने उन्हें फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी प्रत्याशिता की दौड़ में थे। जिसमें संजीव कुमार उर्फ छुन्ना चतुर्वेदी को 171 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर कमल यादव को 164 एवम् देवेश दुबे उर्फ देवालय को 130 तथा कुलदीप दुबे को 48 मत हासिल हुए। चुनाव एल्डर्स कमेटी ने संजीव कुमार चतुर्वेदी को विजई घोषित कर दिया। इसी तरह से महामंत्री के पद पर शैलेष कुमार चतुर्वेदी उर्फ पप्पल चौबे ने 306 मत पाकर विजय हासिल की, जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिवेंद्र सिंह सेंगर को 197 मत प्राप्त हुए।

यह भी देखें : आरओ-एआरओ और पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के विरोध में जुलूस

इसके साथ ही कोषाध्यक्ष के पद पर उपेंद्र शुक्ला को न्यू विजय हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर अवनीश सिंह को 62 वोटो से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही संयुक्त मंत्री के पद पर भानु प्रकाश पाठक, मोहित शर्मा व सर्वेश यादव विजई रहे।प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने की कवायत जारी है। इसके साथ ही विजय प्रत्याशियों को बधाई संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट अंकित शर्मा, बीरेंद्र दुबे, महावीर शर्मा, सुवेंद्र सिंह गुर्जर, सनोज त्यागी, शिवम शर्मा, अंकुर अवस्थी आदि के अलावा तमाम अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर जीते हुए प्रत्याशियों का स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News