Home » भाग्यनगर ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी घर से लापता

भाग्यनगर ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी घर से लापता

by
भाग्यनगर ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी  घर से लापता
भाग्यनगर ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी घर से लापता

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की

दिबियापुर । थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भाग्यनगर ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी अपने घर से आज सुबह बाइक लेकर निकला जब वापस घर नहीं आया तो उसके पिता ने उसे फोन किया, फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता ठिकाना न लगा तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

यह भी देखें : पुरानी पेंशन को सपा मैनिफेस्टो में रखवाने का दिया आश्वासन

थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र सुरेश चंद्र भाग्यनगर विकास खण्ड में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। सुबह बिना कुछ बताए बाइक लेकर चला गया घर वापस ना आने पर उसके परिजनों ने फोन किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिसके बाद उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है उसके स्वजनों ने बीती 25 अगस्त को एक ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा सुनी का आरोप लगाया है। जिसके वाद 27 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया। तभी से वह परेशान रह रहा था।

यह भी देखें : प्रदेश में प्रसपा के बिना समर्थन के नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार-योगेंद्र यादव

घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जानकारी की जारही है।
भाग्यनगर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारीयो से लेकर सफाई कर्मी अपने साथी सफाई कर्मी देवेंद्र को खोजने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नही चला है। न ही उसकी अभी तक लोकेशन ट्रेस हो पाई है। वही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही परिजनों ने दिबियापुर इंस्पेक्टर को वह फोटो भी दिखाई जिसमें वह एक जगह बैठा है व रो रहा है वह फ़ोटो उसने स्वम भेजी । यह फ़ोटो देखकर परिजन घबरा गए और किसी अनहोनी होने की आशंका व्यक्त कर रहे है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News