Tejas khabar

जापान में धूम मचा रही है सलमान खान की टाइगर 3

जापान में धूम मचा रही है सलमान खान की टाइगर 3

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3, जापान में धूम मचा रही है। यशराज बैनर तले बनी मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 पिछले साल प्रदर्शित हुयी थी। टाइगर 3 में सलमान खान,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।फिल्म ‘टाइगर 3’ जापान में रिलीज की गयी है। जापान में इंडियन फिल्मों का बहुत क्रेज है।

यह भी देखें : गेहूं चोरी कर भागे दो नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

जापान में फिल्म टाइगर 3 के रिलीज के एक सप्ताह पूरे हो गये हैं।जापान में फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने जापानी फैंस के लिए एक मैसेज भी छोड़ा था। सलमान खान इस वीडियो में कहते दिख रहे थे कि वह फिल्म टाइगर 3 के जापान में रिलीज होने पर बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज के मौके पर जापान में होना चाहते थे। टाइगर 3 ने जापान में सात दिनों में करीब 15 मिलियन की कमाई कर ली है।

Exit mobile version