Site icon Tejas khabar

गेहूं चोरी कर भागे दो नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

गेहूं चोरी कर भागे दो नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

गेहूं चोरी कर भागे दो नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

खटपट की आहट सुन जागे परिजनों ने घर में ही पकड़ा

अयाना। थाना क्षेत्र के अंतौल में गुरुवार रात को घर में घुसकर गेहूं की बोरियां चुरा भाग रहे दो नाबालिग समेत तीन लोगों को गृहस्वामी व उसके परिजनों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले गई। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी देखें : वैदिक इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण

अंतौल निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गुरुवार रात को वह अपने भाई अनिल व भतीजे सलिल के साथ घर में सो रहा था। रात करीब नौ बजे गांव का श्याम दो नाबालिगों के साथ दीवार फांद कर घर में घुस आया और दो बोरी गेहूं चोरी कर ले जाने लगे। आहट सुन परिजनों के जागने पर उन्होंने तीनों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि गृहस्वामी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

यह भी देखें : उत्पीड़न करने वालों का नाम लाल स्याही से लिखकर रखें

बाइक चोर को भेजा जेल

अयाना। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि गुरुवार शाम को चेकिंग के दौरान बाइक मोड़कर भाग रहे मुढ़ी रसूलपुर निवासी राहुल सिंह के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ कुल तीन मुकदमें दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : ब्राह्मण समाज ने गर्मजोशी के साथ मनाया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव

वारंटी को भेजा जेल

अयाना। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह एसआई विमलेश कुमार ने तिवरलालपुर में दबिश देकर ताहिर हसन निवासी तिवरलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना में 2023 में सड़क हादसा करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोपी के कोर्ट में पेश न होने पर वारंट जारी हुआ था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version