उन्नाव | उन्नाव से जहां , कल दो दिवसीय ‘ सांसद खेल स्पर्धा ‘ प्रतियोगिता का सांसद साक्षी महाराज ने समापन किया है । सांसद ने विजई खिलाड़ियों को शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । सांसद ने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन के साथ भविष्य में आगे बढ़ने की हौसला अफजाई की । सांसद ने डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ‘ क्रिकेट पिच ‘ की सौगात दी है ।
यह भी देखें : बार एसोसिएशन उन्नाव के हुए चुनाव में सतीश शुक्ला अध्यक्ष ब्रजेंद्र महामंत्री चुने गए
पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव में कल दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का समापन हो गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्नाव बीजेपी सांसद साक्षी महाराज व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता मौजूद रहे । सांसद ने खेल के मैदान पर बाजी मारने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर भविष्य में नई बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया है। वहीं सांसद ने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा बीते दिनों मथुरा मंदिर के नव निर्माण व जीर्णोंद्धार को लेकर दिए गए |
यह भी देखें : शब्दगंगा शुद्धि अभियान संस्थान व सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में 16वाँ विराट कवि सम्मेलन
बयान का सांसद साक्षी महाराज ने समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा के मंदिर के नव निर्माण व जीर्णोद्धार की बात की है तो मैं उनका हृदय की गहराई से स्वागत करूंगा । क्योंकि अयोध्या व काशी का निर्माण तो ही रहा है । अकेला मथुरा रह गया है, मथुरा में भी हिन्दू व मुस्लिम भाई आपस मे बैठकर हल निकाल लेंगे और मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा । इसे राजनीति दृष्टि से न देखा जाए। राम, कृष्ण व विश्वनाथ भारतीय संस्कृति पहचान है , हिन्दू अस्मिता का केंद्र बिंदु है । इनमें से किसी एक को भी छोड़ कर के हमारी संस्कृति अधूरी रहती है ।