Home » सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रूटीन डायलिसिस शुरू

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रूटीन डायलिसिस शुरू

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से डायलिसिस पर निर्भर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर

शिवम दुबे, इटावा: सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में नाॅन-कोविड मरीजों की डायलिसिस की वैकल्पिक व्यवस्था ट्रामा एवं इमर्जेंसी के भू-तल पर शुरू हो गयी है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पुरानी इमर्जेंसी बिल्डिंग में स्थित डायलिसिस सेंटर में रोजाना 40 से 50 मरीजों की डायलिसिस की जाती थी। इस बिल्डिंग को कोविड.19 अस्पताल बनाने के बाद डायलिसिस सेंटर को ट्रामा एण्ड इमरजेंसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करने के लिए लाॅक डाउन के बावजूद युद्धस्तर पर काम करके नया आरओ प्लांट लगा दिया गया है। चूंकि गुर्दे के मरीजों का जीवन डायलिसिस पर निर्भर होता है इसलिए इस इमरजेंसी प्रोसीजर को अबतक मेडिकल आईसीयू में स्थित मशीनों पर 24 घंटे किया जा रहा था जिसके लिए 3 शिफ्टों में चिकित्सक एवं टेक्नीशियनों की ड्यूटी लगायी गयी थी।

यह भी देखें…अधिक खतरे वाले कोरोना मरीज ही सैफई भेजे जाएं

ट्रामा व इमरजेंसी के भूतल पर शिफ्ट हुईं 15 डायलिसिस मशीनें

अब वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत 15 डायलिसिस मशीने ट्रामा एवं इमर्जेंसी के भू-तल पर शिफ्ट कर दी गयी हैं एवं 04 डायलिसिस मशीने कोविड-19 अस्पताल में कोविड पाॅजिटिव मरीजों के लिए चिन्हित कर दी गयी हैं। पूर्व की तरह गुर्दे के मरीजों की डायलिसिस 09 बजे से 05 बजे के मध्य दो शिफ्टों में की जाएगी।

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

डायलिसिस हेल्पलाइन नंबर जारी

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डायलिसिस सेंटर के इंचार्ज एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में गुर्दे के मरीजों के डायलिसिस के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। डायलिसिस के लिए सैफई विश्वविद्यालय द्वारा 24×7 डायलिसिस हेल्पलाइन नंबर 05688-276568 रिलीज किया गया है जिस पर मरीज फोन करके डायलिसिस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह व्यवस्था गुर्दे के मरीजों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। उन्होंने आग्रह किया कि मरीज लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सिर्फ एक अटेंडेंट के साथ तय दिनांक एवं समय पर डायलिसिस के लिए रिपोर्ट करें एवं अस्पताल प्रशासन की मदद करें।

यह भी देखें…4000 से ज्यादा लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News