औरैया। जनपद के आर्य समाज मंदिर में हरिद्वार योगपीठ से पधारी साध्वी पवित्र देवी एवं साध्वी पुनिया देवी ने योग और व्यायाम के बारे में सुबह से योग कराते हुए विस्तार पूर्वक प्रदेश प्रभारी स्वामी अभिषेक देव के दिशा निर्देशन में बताया कौन सा व्यायाम किस समय करना चाहिए कौन सा आसन कब करना चाहिए और योग और ध्यान के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण देती हुई साध्वी पूर्णिया देवी ने बताया योग हमारे प्राचीनतम विद्या इसका विस्तार पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के संस्थापक स्वामी रामदेव ने विश्व में किया है। भारतीय सभ्यता की यह पुरानी विधा है जिसकानई युवा पीढ़ी को जानकारी न होने केकारण तमाम तरीके से युवा बीमारियों से ग्रसित होने लगे और असमय में काल के गाल में भी समा जातेहै उन्होंने कहा योग और व्यायाम को अपना कर ही स्वयं अपना जीवन एवं औरों का भी जीवन धन्य कर सकते हैं |
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में पत्नी की पीट पीट कर हत्या, गिरफ्तार
हमें अपने जीवन में योग व्यायाम ध्यान साधना को अपनाना चाहिए आहार व्यवहार को संतुलित रखकर अपना जीवन धन्य कर सकते हैं आज हेलो हाय की सभ्यता ने हमारी प्राचीन सभ्यता पर कुठाराघात किया है। युवा योग और व्यायाम पतंजलि योग समिति से जोड़कर अपना जीवन धन्य कर सकतेहै और तमाम बीमारियों से बचाव भी कर सकते है इस अवसर पर पवित्रा देवी ने बताया अलग-अलग तरीके से कौन सी बीमारी में कौन सा व्यायाम सफल होता है किस बीमारी में कौन सा योग सफल होता है इसका भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया भ्रामरी कपालभाति अनुलोम विलोम उज्जाई भस्त्रिका प्राणायाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
यह भी देखें : इटावा में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
मंडूकासन ग्रीवा संचालन सहित कई सूक्ष्मआसनों की जानकारी दी इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुरु प्रताप वर्मा प्रभारी पतंजलि योग समिति, अनिल राजपूत मोहन कुमार, योग प्रचारक दयाशंकर पांडे, जिला कार्यालय प्रभारी कृष्ण कुमार दुबे, आर्य समाज कोषाध्यक्ष तहसील महिला प्रभारी शर्मिष्ठा गुप्ता, अनुपम सेठ एडवोकेट ,अरविंद राठौड़ ,राजेंद्र आर्य ,आनंद गुप्ता ,डॉक्टर सर्वेश आर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।तीन दिवसीय योग शिविर 5, 6 व 7 दिसंबर सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा इसके बाद दोपहर में हवन शाम को मीटिंग बैठक आदि क्रियाकलाप होंगे।