Home » सदर विधायक ने गांव में जन चौपाल लगाकर कृषि बिल के फायदे बताएं

सदर विधायक ने गांव में जन चौपाल लगाकर कृषि बिल के फायदे बताएं

by

जालौन: किसी बिल को लेकर किसानों में हो रहे मतभेदों के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनप्रतिनिधियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में किसानों से मिलकर उन्हें बिल के फायदे बताने के लिए निर्देशित किया है इसी क्रम में जालौन के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कुंवरपुरा गांव में जन चौपाल आयोजित कर लोगों के बीच बैठकर अपनी बात रखी

यह भी देखें…इटावा पुलिस ने चार लुटेरों को लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया केंद्र सरकार द्वारा लागू किया जाने वाला कृषि बिल किसान भाइयों के लिए हितकर साबित होगा इस बिल के लागू हो जाने से किसानों को उच्च मूल्य पर उनका अनाज खरीदा जाएगा और अब वह बिना बिचौलियों के किसी भी मंडी में अपनी पैदावार बेच सकेंगे.

यह भी देखें…औरैया में 30 और पॉजिटिव मरीज मिले

कुंवरपुरा गांव में आयोजित हुए जन चौपाल में लोगों ने सदर विधायक के सामने गांव की समस्याएं रखी जिसमें ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में बिजली 4 घंटे मिलती है जिस कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है इसके अलावा तालाब में पानी ना होने से ग्रामीण वासियों को जल संकट की समस्या बनी रहती है गांव में मोक्षधाम बनाने को लेकर विधायक के सामने प्रस्ताव रखा जिस पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने गांव वालों की समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए समय से निस्तारण करने की बात कही । इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र खत्री, मंडल अध्यक्ष मनोज बादल के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News