औरैया । सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वन महोत्सव कार्यक्रम 1 जुलाई से शुरू हो गया है, और यह महोत्सव 7 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान शुक्रवार को दिबियापुर क्षेत्र के वैदिक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस दौरान पीपल के वृक्ष का रोपण किया और पर्यावरणी संचेतना का संदेश दिया हैं। वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी औरैया आर. के. सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कर ‛एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर विशेष जोर दिया गया ।
यह भी देखें : पति ने फोटो खिंचाने को किया मना तो पत्नी ने दे दी जान
उन्होंने बताया कि कोविड संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से त्राहिमाम करती जनता को यह सबक मिला था कि वृक्ष है तो जीवन है। इस लिए वृक्षारोपण के साथ-साथ हमें वृक्षों को बचाने पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और उनकी देख रेख के लिए अपील की। कार्यक्रम के अंत मे डिप्टी रेंजर डी एस गौतम ने कहा कि जब होगी, पेड़ पौधों की बढ़त, तभी होगी जीवन की बढ़त । कार्यक्रम में एसडीओ मो. साकिब खान, वैदिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, क्षेत्रीय वनअधिकारी औरैया धर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय वनअधिकारी बिधूना अंगद सिंह, रेंजर अजीतमल, रेंजर अछल्दा, डिप्टी रेंजर डी. एस. गौतम, राज कुमार, वनरक्षक राहुल पचौरी, प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय व रेंजों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।