Site icon Tejas khabar

पति ने फोटो खिंचाने को किया मना तो पत्नी ने दे दी जान

पति ने फोटो खिंचाने को किया मना तो पत्नी ने दे दी जान

पति ने फोटो खिंचाने को किया मना तो पत्नी ने दे दी जान

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर में मंदिर में पति के साथ में फोटो खिचवाने से मना करने पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौधना गांव निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका विवाह पिछले वर्ष मार्च में औरैया जिले के अजीतमल थाना के चिटकापुर गांव की प्रतीक्षा (22) के साथ हुआ था। सोमवार को परिजनों के साथ क्षेत्र के ही खितौरा में जय गुरूदेव मंदिर पर चाचा के लड़के के लिए लड़की देखने गये हुए थे। वहां से वह कुछ जरूरी सामान लेने निवाड़ी कला चला गया था।

यह भी देखें : संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए हो रहा है व्यापक सौंदर्यीकरण

मंदिर पर पत्नी प्रतीक्षा ने साथ में फोटो खिंचाने को कहा तो उसने फोटो नहीं खिचवाई थी। इसी बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई। सोमवार शाम सभी लोग खाना खाकर छत पर सोने के लिए चले गए। पत्नी भी उसके पास ही छत पर ही लेटी थी। जब रात 10 बजे बिजली आई तो पत्नी छत से उतरकर नीचे कमरे में आ गई। उसने कमरे का दरवाजा बंद कर छत में लगे पंखे में दुपट्टे का बांधकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब दो बजे पति की आंख खुलने पर छत से उतरकर नीचे आया तो उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई।

यह भी देखें : ईंट भट्ठे के गड्ढे में मिले दो बच्चों के शव

जब कुछ देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने कमरे में लगे जाल से झांककर देखा तो पत्नी फंदे पर लटक रही थी। जिसकी सूचना पति ने पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। तहसीलदार भरथना राज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version