तेजस ख़बर

सदर विधायिका ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर विटामिन ए संपूरक कार्यक्रम के प्रथम चरण का किया शुभारंभ

सदर विधायिका ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर विटामिन ए संपूरक कार्यक्रम के प्रथम चरण का किया शुभारंभ

सदर विधायिका ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर विटामिन ए संपूरक कार्यक्रम के प्रथम चरण का किया शुभारंभ

जनपद का कुल लक्ष्य- 170086 है,यह कार्यकम एक माह तक चलेगा

औरैया । सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के द्वारा 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सत्र पर फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ-साथ साफ – सफाई, बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर विटामिन ए संपूरक कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वह अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को उक्त अभियान के तहत निकटतम टीकाकरण सत्रों पर जाकर विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाएं।

यह भी देखें : बैंक प्रबंधक ने ग्राहकों के नाम पर की धोखाधड़ी,केस दर्ज

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई एवं जनता को अभियान एवं उसके महत्व के संबंध में महत्व अवगत कराया गया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को छ:माह के अंतराल पर विटामिन ए की दवा पिलाने से रतौंधी रोग से बचाव तथा बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता वृद्धि होती है एवं जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के अंदर एवं 6 माह तक केवल स्तनपान तथा घेंघारोग से बचाव/ बुद्धि विकास हेतु आयोडीन युक्त नमक, डायरिया से बचाव हेतु ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का प्रयोग किया जाए। जिससे बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि एवं रतौंधी तथा कुपोषण आदि से बचाव किया जा सके।

यह भी देखें : इटावा में शादी के लिए दबाव बनाने से तंग छात्र ने दी जान

डॉक्टर राकेश सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अभियान 26 जून से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगा जिसमें जनपद का कुल लक्ष्य- 170086 है, जिसमें 09 से 12 माह तक 19275 बच्चें, 01 वर्ष से 02 वर्ष तक 36568 बच्चें, एवं 02 से 05 वर्ष तक के 114244 बच्चों विटामिन ए की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य है, जिन्हें बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण वी०एच० एन०डी० सत्रों पर ए एन एम के द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से पूर्व में तैयार लिस्ट के आधार सभी 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाने के साथ-साथ कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनका उपचार हेतु संदर्भित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य व अन्य विभागों के जनपदीय अधिकारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version