Site icon Tejas khabar

बैंक प्रबंधक ने ग्राहकों के नाम पर की धोखाधड़ी,केस दर्ज

बैंक प्रबंधक ने ग्राहकों के नाम पर की धोखाधड़ी,केस दर्ज

बैंक प्रबंधक ने ग्राहकों के नाम पर की धोखाधड़ी,केस दर्ज

बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों के नाम पर 65 लाख से अधिक का लोन ले लिया। ग्राहकों की शिकायत पर एरिया मैनेजर ने केस दर्ज कराया है। बंधन बैंक के एरिया मैनेजर पप्पू कुमार भारती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने बहराइच बैंक को चेक किया तो वहां के मैनेजर बरेली बहेड़ी चुरैली निवासी राजेश कुमार ने कूटरचित तरीके से खुद बैंक ग्राहक के नाम पर 65 लाख 31 हजार रुपये निकालकर गबन किया है, जिसकी वजह से बैंक की छवि धूमिल हो रही है।

यह भी देखें : अवैध खनन में बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्राली सीज

बैंक ग्राहकों द्वारा शिकायत की गई है कि उनके नाम पर लोन कर रुपया निकाल लिया गया और उन्हें लोन का रुपया नहीं दिया गया है। बैंक मैनेजर ने उन लोगों के नाम से फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया है। ग्राहकों द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सत्य पाए गए। बैंक मैनेजर ने खुद ही लाखों रुपये का गबन किया है। एसपी के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version