Home » मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका

मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका

by
मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका
मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका
  • प्रदूषित पानी में घुसकर मोहल्ला का किया निरीक्षण पाई खामियां
  • इंदिरा नगर में बारात घर बनवाने के लिए पालिका अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने को कहा

औरैया। शहर के मोहल्ला नरायनपुर व इंदिरानगर के वासियों द्वारा शिकायत मिलने पर सदर विधायिका ने बुधवार को दोनों मोहल्लों का निरीक्षण करते हुए मौका मुआयना किया। मोहाल वासियों ने उन्हें आपबीती बताई। दूषित पानी में घुसकर उन्होंने मोहाल की हकीकत समझी। गंदगी को देखकर उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई। मोहालवासियों की मांग पर उन्होंने बारात घर बनवाने के लिए नगरपालिका अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने को कहा है।

यह भी देखें : औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल

सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने बुधवार को मुहाल वासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया जहां पर उन्हें प्रदूषित गंदे पानी में घुसकर निकलने को मजबूर होना पड़ा। इसके साथ ही जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर एवं बजबजाते हुए नाला , नालियों व गलियो को गंदगी से पटा देखकर नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। मोहल्ला नरायनपुर में व्याप्त गंदगी, एवं जगह-जगह गलियों में जलभराव एवं सफाई कर्मियों की तानाशाही से परेशान नरायनपुर एवं इंदिरानगर के बाशिंदों ने भाजपा विधायिका गुड़िया कठेरिया से नाराजगी व्यक्त करते हुए आपबीती बताई।

यह भी देखें : कई अधिकारियों ने गौशाला सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया

जिस पर उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्या का तत्काल प्रभाव से निदान किए जाने को कहा। मौके पर मौजूद इंदिरा नगर की बाशिंदों ने मोहाल में बारात घर बनाए जाने की मांग उठाई। सदर विधायिक का गुड़िया कठेरिया ने बारात घर बनाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। निरीक्षण एवं मौका मुआयना के दौरान प्रमुख रुप से मोहालवासी पप्पू सेंगर , विजय कठेरिया , मनोज गुप्ता , संजीव गुप्ता व सुमन देवी के अलावा मोहाल के काफी लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News