Tejas khabar

सदर विधायिका ने छात्र छात्राओं को बांटे टेबलेट व स्मार्टफोन

सदर विधायिका ने छात्र छात्राओं को बांटे टेबलेट व स्मार्टफोन

औरैया। श्रीराम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविधालय फफूंद में शनिवार को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओ को सदर विधायिका ने टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण किए।

यह भी देखें : कीरतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के उपचुनाव में मीरा देवी जीती

विधायिका ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी है। स्मार्ट फोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकें और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन मिलने के बाद चेहरे पर मुस्कान दिखी।

Exit mobile version