निर्वाचित प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर हुआ स्वागत सम्मान
औरैया। बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत कीरतपुर में प्रधान पद के हुए उपचुनाव में मीरा देवी निर्वाचित घोषित हुई है उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अभय सागर को पराजित किया है। नवनिर्वाचित महिला प्रधान के पति खुशीलाल इसके पूर्व इस पद पर काबिज थे और उनकी हुई आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई इस सीट पर यह उपचुनाव हुआ है। निर्वाचित महिला प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत कीरतपुर में खुशीलाल की प्रधान पद पर काबिज रहते पिछले दिनों मौत हो गई जिससे रिक्त हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में मृतक प्रधान खुशी लाल की धर्मपत्नी मीरा देवी व अभय सागर के बीच प्रधान पद का सीधा मुकाबला हुआ।
यह भी देखें : सदर विधायिका, सीडीओ ने पोषण जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चुनाव में कुल 557 मत पड़े थे जिसमें 16 मतपत्र निरस्त हुए वहीं मीरा देवी 338 मत हासिल कर विजेता घोषित हुई है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पराजित प्रत्याशी अभय सागर को मात्र 202 मत ही हासिल हो सके हैं। प्रधान पद पर विजयी घोषित हुई मीरा देवी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजेता का प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात निर्वाचित प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिश्चंद्र भी मौजूद रहे।