Tejas khabar

शिक्षक की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या

शिक्षक की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या

शिक्षक की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या

इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटाहरा में जमीन के विवाद में फावड़े से गला काटकर शिक्षक की हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दिनेश जाटव (42) निवासी गांव रामनगर छोला परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने पास के ही गांव कटाहरा में लगभग एक साल पहले दो बीघा जमीन खरीदी थी। परिजनों के अनुसार इस जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा करना चाहते थे। शनिवार को दिनेश अपने खेत पर गया था ।

यह भी देखें : गाय से टकराने के बाद क्रासिंग पर रोकी एक्सप्रेस

इस दौरान लगभग दो सौ मीटर दूर आम के पेड़ के नीचे बैठे आरोपियों ने उन्हें बुला लिया। बातचीत के दौरान वह उन्हें धमकाने लगे। विरोध पर आरोपियों ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी। सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, सीओ विजय सिंह और कोतवाल के,एल पटेल मौके      पर पहुंच गए। शव पेड़ के नीचे औंधे मुंह पड़ा था और पास में ही खून से सना फांवड़ा मिला है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : नेशनल हाइवे के किनारे गड्डे, हो सकते है हादसे

Exit mobile version