Tejas khabar

नेशनल हाइवे के किनारे गड्डे, हो सकते है हादसे

नेशनल हाइवे के किनारे गड्डे, हो सकते है हादसे

नेशनल हाइवे के किनारे गड्डे, हो सकते है हादसे

इटावा जसवन्तनगर। नेशनल हाईवे किनारे हुए गड्ढे राहगीरों को हादसों की दावत दे रहे हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि मलाजनी से जसवंतनगर की ओर हाईवे किनारे कई बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें कई बार साइकिल व बाइक सवार गिर चुके हैं। रात के समय तो स्थानीय राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। हाईवे के अधिकारी इन गड्ढों को देखने के बावजूद भी अनदेखा कर देते हैं। बरसात के समय तो पहले से ही हाईवे किनारे मिट्टी डालकर मजबूत कर देना चाहिए ऐसा न करने पर ही सड़क कट कर खराब हो रही है और राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ रही है। इन गड्ढों के कारण अनियंत्रित वाहन हाईवे पर भिड़ गए तो भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी देखें: भूमिका पालीवाल का वायुसेना की फ्लाइट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन

हाईवे की सड़क कुछ जगह टूट भी चुकी है। टूटने से बजरी हाईवे पर बिखरी हुई है जबकि कुछ स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। हाईवे पर वाहन तेज गति में फर्राटा भरते हैं ऐसे में गड्ढों से बचने या झटका लगने से वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है और इस समय बारिश का समय चल रहा है तो वाहनों में ब्रेक लगाने के बाद फिसलने का डर रहता है। तेज गति में वाहन हाईवे पर अनियंत्रित हुए तो बड़ा हादसा हो सकता है। हाईवे किनारे गड्ढे व बिखरी हुई बजरी किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मलाजनी चौराहे के आसपास तो आए दिन कोई न कोई हादसा हो ही जाता है इसके बावजूद भी हाईवे अथॉरिटी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

यह भी देखें: सोनिया से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

Exit mobile version