Tejas khabar

भूमिका पालीवाल का वायुसेना की फ्लाइट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन

भूमिका पालीवाल का वायुसेना की फ्लाइट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन

भूमिका पालीवाल का वायुसेना की फ्लाइट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन

बधाईयों का तांता लगा

इटावा की बेटी का भारतीय वायुसेना की एलीट फ्लाइट टेस्ट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन हुआ है देश में केवल तीन लड़कियों का चयन हुआ है जिनमें इसको वाइडन लीडर भूमिका पालीवाल उत्तरी उदय पालीवाल वसुधा पालीवाल निवासी अशोक नगर का एलिट फोर्स में चयन हुआ है और पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है भूमिका की मात्सुदा पालीवाल अशोकनगर के चौहान कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रह चुकी हैं भूमिका को वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की तरफ से सेना में कमीशंड होने पर दिल्ली में सम्मानित किया गया परिजन राम गोपाल पालीवाल ने बताया कि भूमिका के माता-पिता कानपुर में रह रहे हैं वह बेटी के सम्मानित होने पर दिल्ली गए हैं भूमिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शहर के सेंट मैरी इंटर कॉलेज से की है

यह भी देखें: ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की हो रही है निशुल्क एचआईवी व सिलफिस जांच

Exit mobile version