Home देशदिल्ली आरएसएस ने की बंगलादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने की मांग

आरएसएस ने की बंगलादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने की मांग

by Tejas Khabar
आरएसएस ने की बंगलादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बंगलादेश में सत्ता परिवर्तन के घटनाक्रम के बीच हिंसा में हिंदू, बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर होने वाले हमलों और अपराध की कड़ी निंदा की तथा बंगलादेश की अंतरिम सरकार से ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।

यह भी देखें : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा झांसी प्रशासन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ने बंगलादेश की परिस्थिति पर शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा कि विगत कुछ दिनों से बंगलादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहाँ के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं पर आरएसएस गंभीर चिंता व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगज़नी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है, तथा संघ इसकी घोर निंदा करता है।

You may also like

Leave a Comment