दिबियापुर। आज प्रातःकाल 8 बजे दिबियापुर के मां भगवती विद्यालय में रक्षा बंधन उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता मा0नगर संघचालक श्री हरिश्चन्द्र जी पोरवाल ने कहा कि हमें समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की रक्षा करने का व्रत लेना चाहिए। बंचितों को समान अवसर मिले यह देखना हमारा काम है। यह त्यौहार भाई- बहिन मात्र का नहीं बल्कि समग्र हिन्दू समाज का है। राष्ट्र रक्षा से ही व्यक्ति रक्षा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघचालक रणवीर सिंह जी ने की । उन्होंने अपने संछिप्त उद्बोधन में सभी स्वयंसेवकों से समाज में व्याप्त कुरीतियों से समाज की रक्षा का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में सह विभागकार्यवाह रविशंकर , भवर जी, मुनीष त्रिपाठी, राघव मिश्रा, डॉ अशोक शर्मा, सुभाष शुक्ला , सह नगर कार्यवाह रवि शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने आपस में एक दूसरे को रक्षा सूत्र बंधे।
आरएसएस ने रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया
183