Home देश गोपालगंज में 264 करोड़ रुपये की लागत का पुल ढहा

गोपालगंज में 264 करोड़ रुपये की लागत का पुल ढहा

by
गोपालगंज में 264  करोड़ रुपये  की लागत का पुल  ढहा
गोपालगंज में 264 करोड़ रुपये की लागत का पुल ढहा

29 दिन पहले ही नीतीश ने किया था उदघाटन

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में हाल ही में बना पुल एकतरफ से टूट गया । यहाँ चौकाने वाली बात यह है कि बिहार के सीएम नितेश कुमार ने मात्र 29 दिन पहले इस पुल का उद्घाटन किया था । बिहार इस वक्त दोहरी मुसीबत से जूझ रहा है । एक तो बाढ़ का कहर और दूसरी तरफ कोरोना की मार, ऊपर से प्रशासन की नाकामी सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार के दावों की पोल गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से खुल गई । इस पुल का महीने पहले ही सत्तरघाट महासेतु का उद्धाटन हुआ था । पुल के गिरने से 264 करोड़ की लागत पानी में बह गई।

यह भी देखें… नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता

विदित हो कि बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुल का उद्घाटन किया था ।लोगों का कहना है कि एक माह पूर्व ही इस पुल का उद्घाटन हुआ था, पानी के ज्यादा दबाव के कारण पुल टूट गया है ।लोगों के आने-जाने का लिंक समाप्त हो गया है। इधर के लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का लिंक बंद हो गया है

यह भी देखें… सीबीएसई ने मेधावियों पर की अंको की बौछार

ये पुल गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ अन्य कई जिलों को जोड़ता था। बता दें कि गोपालगंज में बुधवार को तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया ।
पुल टूटने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशासन बाबू का यह भ्रष्टाचार का नमूना । 264 करोड़ रुपये कहां गए । इतने रुपये की तो उनके चूहे शराब पी जाते है ।

यह भी देखें… कोल इंडिया (एनसीएल) में तकनीशियन और पर्यवेक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2020 में भरने का सुनहरा मौका

You may also like

Leave a Comment