बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में शनिवार काे नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक से 18 लाख रुपये लूट लिये। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्याना में शनिवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे तीन सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने निजी क्षेत्र के एक बैंक से बंदूक की नोंक पर 18 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने पूरे जनपद को सील कर तलाशी अभियान चलाया है।
यह भी देखें : उप्र के आबकारी राजस्व में हुआ छह हजार करोड़ रुपये का इजाफा
सिंह ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों कस्बा स्थित उज्जीवन बैंक में बंदूक की नोंक पर बैंक के सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उनसे 18 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गये। इस वारदात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर बैंककर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।